बदायूं: पति से विवाद के बाद घर आई बहन तो दो भाइयों ने घेरा रास्ता और कर दी बहनोई की पिटाई...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। पति से विवाद के बाद पत्नी अपने मायके चली गई। महिला के दो भाइयों ने अपने बहनोई को रास्ते में घेर लिया। लाठी-डंडों से मारपीट की। अपनी बहन को सही से न रखने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने तहरीर दी। पुलिस ने उसके आरोपी दोनों सालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नई सराय निवासी गुलफाम अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका निकाह लगभग एक साल पहले मोहल्ला निवासी सनोवर के साथ लगभग एक साल पहले हुआ था। 20 जनवरी को किसी बात को लेकर पत्नी से उनका विवाद हो गया था। नाराज होकर पत्नी अपने मायके चली गई थी। उसके भाइयों ने वापस भेजने से भी मना कर दिया था और वह रंजिश मानने लगे थे। 

वह 26 जनवरी को रात लगभग साढ़े 8 बजे अपनी मां सगीरा बी, बहन फरीन के साथ अपनी रिश्तेदार इमरान के घर से अपने घर पैदल जा रहे थे। रास्ते में शहबाजपुर रोड पर उनके साले निहाल, मुनाजिर पुत्र सल्लन खां लाठी-डंडे लेकर मिले। गाली-गलौज शुरू कर दी। बहन को तंग करने का आरोप लगाते हुए लाठी से पीटने लगे। 

मां और बहने बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। धमकाया कि अगर उनकी बहन को सही से नहीं रखा तो जान से मार देंगे। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। थाने पर जाकर तहरीर देने की बात कहकर लौट गई। पुलिस ने आरोपी दो भाई निहाल और मुनाजिर के खिलाफ मारपीट और धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: अतिरिक्त दहेज में नहीं दी कार तो महिला को घेरकर जान से मारने की कोशिश, पांच पर रिपोर्ट दर्ज

 

संबंधित समाचार