बदायूं: अतिरिक्त दहेज में नहीं दी कार तो महिला को घेरकर जान से मारने की कोशिश, पांच पर रिपोर्ट दर्ज
बदायूं, अमृत विचार। अतिरिक्त दहेज में कार की मांग को लेकर ससुरालीजनों ने महिला का उत्पीड़न किया। मारपीट करके घर से निकाल दिया। एक दिन ससुरालीजनों ने महिला को रास्ते में घेरा और पीटा। पति ने गले में दुपट्टा डालकर जान से मारने की कोशिश की। जिसके बाद पीड़िता ने तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आदर्श नगर निवासी दीक्षा ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2014 में उनकी शादी बाइपास स्थित काशीराम आवास रहने वाले अमित पुत्र जगदीश के साथ हुई थी। वर्तमान में ससुरालीजन शहर के एसके फील्ड के पास रहते हैं। शादी में उनके पिता ने भरपूर दान दहेज दिया था। इसके बाद भी ससुरालीजन खुश नहीं थे। अतिरिक्त दहेज में की कार की मांग करने लगे।
दीक्षा को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। खाने-पीने को नहीं देते, विरोध करने पर मारते-पीटते थे। लगभग दो साल पहले भी ससुरालीजनों ने मारपीट की। दीक्षा ने अपने माता-पिता को सूचना देकर बुलाया। तो ससुरालीजनों ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। दीक्षा को भी घर से निकाल दिया। जिसके बाद 15 अक्टूबर 2023 को महिला बाजार से पैदल जा रही थी। ससुरालीजनों ने उन्हें रास्ते में घेर लिया। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि पति ने दुपट्टा से उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। मौके पर भीड़ जमा हो गई। वह किसी तरह से वहां से बचकर वापस घर पहुंची और परिजनों को बताया। पीड़िता ने तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पति अमित, सास मुन्नी देवी, राकेश, मुकेश और रेखा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज, धमकाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पीलीभीत में तैनात सिपाही की इलाज के दौरान मौत
