शाहजहांपुर: जितिन प्रसाद ने बंधाया मृतक आश्रितों को ढांढस, पांच-पांच लाख का मिला मुआवजा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना अल्हागंज के सुगसुगी गांव के पास 25 जनवरी को भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों तक योगी सरकार की मदद पहुंची है। परिजनों के बैंक खातों में पांच-पांच हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

वहीं रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने गांव दमगड़ा और लहसना पहुंचकर मृतक आश्रितों को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है और हर संभव मदद मृतक के परिवारों की कर रही है।

बता दें कि जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र के सुगसुगी गांव के पास कंटेनर की टक्कर से टेम्पो सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में आठ पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल था। एसडीएम द्वारा परीक्षणोपरांत सभी 11 किसानों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित होने हेतु योग्य पाया गया। 

रविवार को डीएम उमेश प्रताप सिंह ने सभी किसानों के परिजनों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत लाभान्वित करने के लिए अनुमोदन देने के बाद मृतक आश्रितों के खाते में पांच-पांच लाख रुपये की धनराशि भेज दी गई। उधर, रविवार को पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद अपने दलबल के साथ गांव दमगड़ा और लहसना पहुंचे। 

उन्होंने मृतक आश्रितों को ढाढस बंधाने के साथ ही शोकाकुल परिजनों के सामने एडीएम (प्रशासन) संजय पांडेय व एएसपी (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी को निर्देशित किया कि शोकाकुल परिजनों की हर संभव मदद होनी चाहिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को राहत दे दी गई है। सिर्फ दो लोग, जिनके आश्रितों के बैंक में खाते नहीं थे। उनके खाते खुलते ही धनराशि खाते में पहुंच जाएगी। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णा राज, विधायक वीर विक्रम सिंह, हरिप्रकाश वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप मुन्ना, मंत्री के मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, भाजपा नेता सत्यभान सिंह भदौरिया, कौशल मिश्र आदि साथ रहे।

48 घंटे में पकड़ा गया आरोपी कंटेनर चालक, एसओजी समेत तीन टीमों ने पकड़ा
शाहजहांपुर। बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग पर थाना अल्हागंज क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में फरार चल रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने शनिवार की रात मऊ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। चालक मैनपुरी का रहने वाला है।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि थाना अल्हागंज क्षेत्र में 25 फरवरी को दिन में साढ़े दस बजे घना कोहरा होने के कारण गांव सुगसुगी के सामने कंटेनर ने गंगा स्नान करने फर्रुखाबाद के पांचाल घाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरे टैंपो को टक्कर मार दी थी, जिससे उसमें सवार सभी 12 लोगों की मौत हो गई थी। चालक कंटेनर छोड़कर भाग गया था। उन्होंने बताया कि चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

एसपी ने चालक की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम, अल्हागंज थाने की दो टीमों को लगाया था। पुलिस टीम को सुबह साढ़े दस बजे सूचना मिली कि स्टेट हाइवे पर मऊ जाने वाले मार्ग पर फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया चालक कमलेश निवासी कल्याणपुर थाना कुरावली जिला मैनपुरी है। पुलिस ने चालक का चालान कर दिया। टीम में एसओजी प्रभारी शैलेंद्र सिंह, उप निरीक्षक राजाराम पाल, एसओ ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

एक महीने से कंटेनर चला रहा था
चालक कमलेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मैनपुरी का रहने वाला है। वह पिछले एक महीने से ही सेफी रोड लाइंस की गाड़ी चलाता है, जिसके मालिक अनीस बाबू है, जो गाजियाबाद में रहते हैं। अभियुक्त चालक ने बताया कि घटना से एक दिन पहले गाजियाबाद से माल लोड करके वाया फर्रुखाबाद होते हुए नेपाल की तरफ जा रहा था। अचानक अल्हागंज थाने से पहले पुलिया के पास एक टैंपो से टक्कर हो गई थी। टैंपो में सवार कई लोग मर गए थे। चालक घबराकर कंटेनर छोड़कर भाग गया था।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: रोड नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने बैनर लगाकर किया प्रदर्शन, पथरीली है डगरिया, जरा संभल कर चलें भैया

 

संबंधित समाचार