लखनऊ : जुलाई से एयरपोर्ट पर शुरू होगा एक और टर्मिनल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अभी 15 से 20 विमान होते हैं पर पार्क, टर्मिनल शुरू होने के बाद 25 से 30 विमान खड़े कराए जा सकेंगे

लखनऊ, अमृत विचार। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसके जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। नया टर्मिनल बनने के बाद हवाई अड्डे पर 25 से 30 विमान पार्क कराए जा सकेंगे।

बता दें कि हवाई अड्डे से वर्तमान में 150 विमान आते-जाते हैं। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 50 चार्टर्ड विमानों को उतारने की व्यवस्था की गई थी। साथ एक दर्जन चार्टर्ड विमानों को पार्क कराने की तैयारी थी। अभी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर 15 से 20 विमानों के पार्क कराने की क्षमता है। इसमें दो राज्य सरकार के पास आरक्षित रहते हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे टर्मिनल के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इसके जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। जुलाई में नया टर्मिनल शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डे पर 25 से 30 विमानों के पार्किंग की सुविधा हो जाएगी। अलग-अलग पार्किंग बनाने के साथ ही एरोबिक भी बनाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार जल्द ही हवाई अड्डे पर मरम्मतीकरण का काम भी शुरू होगा।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: घटनास्थल पर नहीं मिला दुष्कर्म पीड़िता और आरोपी के मोबाइल का लोकेशन, पुलिस की जांच में बेबुनियाद निकला आरोप

संबंधित समाचार