Israel: लेबनान में इजरायली हमले में दो की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बेरूत। लेबनान की दक्षिणी सीमाओं पर इजरायल की ओर से किए गए हमले में सोमवार को हिजबुल्लाह के दो सदस्य मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। लेबनान के सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के आठ कस्बों और गांवों पर 14 हवाई हमले किए और तीन घरों को नष्ट कर दिया। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के 15 कस्बों और गांवों पर इजरायल की ओर से लगभग 100 गोले भी दागे गए, जिससे आठ मकान नष्ट हो गए और 25 अन्य को नुकसान पहुँचाया। इस बीच, लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाकों ने अल-समाका, अल-मोटेला और ज़ारिट बैरक सहित कई इजरायली ठिकानों पर हमला किया।

 उल्लेखनीय है कि हिजबुल्लाह द्वारा इजरायल पर हमास के हमलों का समर्थन करने के बाद गत आठ अक्टूबर से लेबनानी-इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया है। लेबनानी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, हिजबुल्लाह और इज़रायल के बीच टकराव में लेबनानी पक्ष के 239 लोग मारे गए हैं, जिनमें 173 हिजबुल्लाह सदस्य और 39 नागरिक शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें:- China : चीन में महसूस हुए तेज भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई तीव्रता

संबंधित समाचार