बदायूं: सरकारी तालाब से काट दिए पेड़, लेखपाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट
बदायूं, अमृत विचार। तहसील सहसवान क्षेत्र के लेखपाल ने तालाब में खड़े हरे पेड़ काटकर बेचने के आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम और वन संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर क्षेत्र के लेखपाल धर्मपाल सिंह ने तहरीर देकर बताया कि गाटा संख्या 241 की 1.795 हेक्टेयर क्षेत्रीय सरकारी अभिलेख में तालाब के रूप में दर्ज है। जहां यूके लिप्टिस के पेड़ हैं। जिसमें से 16 पेड़ काट लिए गए।
जांच के दौरान पता चला कि गांव मुड़सान निवासी गुड्डू पुत्र लड्डन ने 28 जनवरी को पेड़ काटकर लकड़ी बेची है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये है। जिसकी वजह से शासकीय क्षति हुई है। हल्का लेखपाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: मैजिक से टकराकर ट्रैक्टर में घुसी बाइक, युवक की मौत, दो घायल
