बदायूं: मैजिक से टकराकर ट्रैक्टर में घुसी बाइक, युवक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

म्याऊं, अमृत विचार। ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने वाली मैजिक से हल्के से टकराकर एक बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर में जा घुसी। बाइक चालक ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई जबकि बाइक पर बैठे दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। घायलों को भर्ती किया गया है।

थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव टकसेना निवासी रामवरन (26) पुत्र जोरावर की साली का रिश्ता तय होने था। जिसके चलते उन्होंने नए कपड़े खरीदने का प्लान बनाया। कपड़े खरीदने के लिए वह मंगलवार सुबह अपने भतीजे ह्रदेश पुत्र श्रीपाल और मुकेश पुत्र महेश के साथ बाइक से कस्बा म्याऊं जा रहे थे। सुबह लगभग 9 बजे थाना उसावां क्षेत्र में गांव साड़ी और हरौड़ा से होकर गुजर रहे थे। म्याऊं की ओर से ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी। जिसके पीछे से एक मैजिक ओवरटेक करता हुआ आया। 

रामवरन की बाइक मैजिक के संपर्क में आकर अनियंत्रित हो गई और ट्रैक्टर में जा घुसी। ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आने से बाइक चला रहे रामवरन की मौके ही मौत हो गई जबकि ह्रदेश और मुकेश घायल हो गए। ट्रैक्टर और मैजिक चालक मौके से भाग गए। रहागीरों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने मुकेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढे़ं- बदायूं: स्कूल लेकर जा रही बच्चों से भरी ईको कार बस से टकराई, दो बच्चे समेत तीन की मौत... छह घायल

 

संबंधित समाचार