लखनऊ: नवयुवकों के अरमानों पर फिरा पानी, नहीं मिलेगी मदद, प्रस्ताव पर शासन ने अभी तक नहीं लगाई मोहर
लखनऊ, अमृत विचार। जीवन में बड़ा लक्ष्य पूरा करने का सपना संजोए नवयुवकों के अरमानों पर पानी फिर सकता है। दिल्ली में आईएएस, पीसीएस आदि की तैयारी करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। समाज कल्याण निदेशालय की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव में अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है।
बता दें कि दिल्ली जाकर आईएएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रदेश के प्रतिभागियों को समाज कल्याण निदेशालय की ओर से अनुदान दिया जाता था। मगर दो वर्ष से यह अनुदान बंद कर दिया गया था। सिर्फ प्रदेश में रहकर तैयारी करने वाले प्रतिभागियों को ही अनुदान दिया जा रहा है।
निदेशालय ने दिल्ली में रहकर आईएएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रदेश के प्रतिभागियों को अनुदान देने का मन बनाया था। इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा था साथ ही दो करोड़ रुपये का बजट मांगा था। प्रस्ताव नवंबर में भेजा गया था मगर उस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है।
दिल्ली में रहकर आईएएस और पीसीएस की तैयारी करने वाले प्रदेश के जरूरतमंद प्रतिभागियों को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था मगर उस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है..,कुमार प्रशांत, निदेशक समाज कल्याण।
