चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, राज्यपाल ने कहा- जल्द विचार कर सूचित करेंगे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रांची। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, जिसपर राज्यपाल ने कहा कि वह जल्द विचार कर सूचित करेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से गुरुवार को समय मिलने के बाद आज चंपई सोरेन के साथ चार अन्य विधायक राजभवन पहुंचे। 

राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। मौके पर राजभवन से बाहर निकलकर सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने कहा कि जल्द विचार कर सूचित करेंगे। हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकेगा। हमारे पास पर्याप्त विधायकों का समर्थन प्राप्त है। 

43 विधायकों का समर्थन हमने राज्यपाल को सौंपा है। यह संख्या शुक्रवार तक 47 हो जायेगी। इस दौरान विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि राज्यपाल ने कहा कि मैं विधि-विशेषज्ञों से राय ले रहा हूं और जल्दी ही बुलावा भेजूंगा। यादव ने कहा कि हमलोगों ने राज्यपाल से अविलंब सरकार गठन कराने की मांग की। 

उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि शुक्रवार को ही सरकार गठन का बुलावा आ जायेगा। सोरेन की मांग पर राज्यपाल ने कहा कि मुझे रात तक का समय दीजिए। मैंने विधि-विशेषज्ञों की राय मांगी है। जल्द ही कोई फैसला आयेगा मैं बुलावा भेजूंगा। इससे पहले पीछे के गेट से दो कार से पांच लोग राजभवन के अंदर गये हैं। सोरेन के नेतृत्व में विधायक आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, विनोद सिंह और प्रदीप यादव राजभवन गये थे। 

यह भी पढ़ें- चिदंबरम ने कहा- अंतरिम बजट में बेरोजगारी समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों का उल्लेख नहीं

संबंधित समाचार