प्रयागराज: अंतरिम बजट में रेलवे हुआ मालामाल!, विभिन्न परियोजनाओं के लिए 11321.94 करोड़ रुपए हुए आवंटित

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। भारत सरकार के 2024-25 का अंतरिम बजट गुरुवार को पेश किया गया। जिसमें रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं के लिए बड़ा बजट प्रस्तावित किया गया। इस बजट में रेलवे को बड़ी सौगात मिली है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज कार्यालय में गुरुवार को रेल मंत्री ने महाप्रबंधक प्रयागराज के साथ वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस कर बजलत और योजनाओं की जानकारी साझा की।

महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने बताया कि भारत सरकार के स्वीकृत बजट 2024-25 में उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परियोजनाओं के लिए कुल 11321.94 करोड़ का बजट आवंटित किया गया। जो पिछले वर्ष के बजट 10955.5 करोड़ से 3.34 प्रतिशत अधिक है। जिसमेें नई लाइनों के निर्माण के लिए 0.13 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 590.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 3669.14 करोड़, यातायात सुविधाओं के लिए 1294.91 करोड़, सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 545.94 करोड़, रेलपथ के नवीनीकरण हेतु 860.00 करोड़, पुल संबंधी कार्यों के लिए 169.75 करोड़, सिगनलिग कार्यों के लिए 460.00 करोड स्वीकृत किया गया है।

 वहीं बिजली संबंधी कार्यों के लिए 226.81 करोड़, कारखानों के लिए 82.00 करोड़, कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए 37.73 करोड़, उपभोक्ता सुविधाओ के लिए 951.81 करोड़ मिले हैं। रेलवे स्टेशनो के साथ मेट्रो स्टेशनो के एकीकरण, गिट्टी रहित ट्रैक, त्वरित जल व्यवस्था प्रणाली की स्थापना, गुड्स शेडो मे अवसंरचना के उन्नयन एवं आधुनिकीकरण, स्टेशनो के उन्नयन के लिए उपभोक्ता सुविधाओ के अंतर्गत प्रमुख उन्नयन, रेलवे प्लेटफार्मों पर एक्स्क्लेटर, सीवेज ट्रीटमंट संयंत्र, स्टेशनो पर लिफ्टों के प्रावधान तथा दिव्यांगजन एवं अन्य यात्रियो की सुविधाओ के लिए बजट में प्रावधान है।

Untitled-32 copy

यह भी पढे़ं: आम बजट-2024 में श्रावस्ती की प्रतिक्रिया: केंद्र सरकार के बजट को बीजेपी ने बताया विकासोन्मुख तो विपक्ष ने कहा निराशजनक

संबंधित समाचार