जालौन: जिले में पहली बार हॉट एयर बैलून से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने देखा शहर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रोमांचक क्षणों को देखने के लिए जीआईसी पहुंचे शहर के लोग

जालौन। यह पहला मौका था जब अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पार्टी प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधि सभी अपना शहर देखने के लिए हॉट एयर बैलून में बैठे। रोमांचक पलों को हर कोई अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहता था। उत्साह के साथ साथ अंदर डर भी चेहरे पर साफ झलक रहा था लेकिन जब बैलून ने जीआईसी मैदान से उड़ान भरी तो फिर शहर दिखाकर ही लौटा।

शहर वाले भी अचानक आसमान में इतना बड़ा गुब्बार देखकर पहले तो चौंक गए कि आखिर यह क्या है? बाद में उन्हें पता चला तो बच्चों से लेकर बड़े तक अपनी छतों पर खड़े होकर यह नजारा देखने लगे। इसके बाद शाम को सांस्कृतिक महफिल में बुंदेली नृत्य ने सभी का मनमोह लिया।

पर्यटन विभाग व संस्कृति विभाग द्वारा जनपद में दो दिवसीय बुंदेलखंड गौरव महोत्सव आयोजित है। गुरुवार को इसमें पहले दिन हॉट एयर बैलून, योगा, हेरिटेज वॉक, टेथर्ड फ्लाईटस, सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। भव्य शुभारम्भ राजकीय इंटर कॉलेज उरई के प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चैहान, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्ति समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक शुभारंभ सत्र के साक्षी बने। महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर अन्य प्रदेशों की उपस्थित लोकप्रिय कलाकारों द्वारा राई लोक नृत्य एवं गायन, उत्तर प्रदेश का नृत्य, लोकप्रिय गायन आदि कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड एक बड़े भू-भाग क्षेत्र में विस्तारित है। बुन्देलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीतिरिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ बुन्देलखण्ड में पर्यटकों का आवागमन होता है। इस क्षेत्र में पर्यटन की सम्भावना के विकास हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा बुन्देलखण्ड के 07 जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि बुन्देलखण्डवासी अत्यन्त सौभाग्यशाली है कि उन्हें बुन्देलखण्ड महोत्सव का प्रत्यक्षदर्शी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जालौन में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव का आयोजन जनपदवासियों के लिए अत्यधिक गौरव की बात है। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग व सांस्कृतिक विभाग द्वारा आयोजित यह महोत्सव जनपद में 01 फरवरी से 02 फरवरी तक पर्यटकों को विशेष अनुभव की अनुभूति हेतु आयोजित किया जा रहा है।

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के अन्तर्गत जनपद में राजकीय इंटर कॉलेज उरई प्रांगण में प्रातः हॉट एयर बैलून, योगा एवं कालपी में हैरिटेज वॉक व टेथर्ड फ्लाइट्स कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त महोत्सव का हिस्सा बनने वालों को हैरिटेज वॉक के दौरान कालपी में प्राचीन मंदिर, गौरवशाली इतिहास जानने का अवसर प्राप्त हुआ, साथ ही हॉट एयर बलून के माध्यम से शहर का विहंगम दृश्य भी देखने को मिला। बैलून में बैठकर शहर को करीब 50 फिट की ऊंचाई से देखा। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी इसका आनन्द लिया।

Untitled-51 copy

यह भी पढे़ं: प्रयागराज: मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर संगमनगरी से आई मिली जुली प्रतिक्रिया, जानिये क्या बोले लोग?

संबंधित समाचार