बरेली: एचपीवी के तहत 125 छात्राओं का टीकाकरण
बरेली, अमृत विचार। रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए प्राथमिक विद्यालय क्यारा ब्लॉक की 125 छात्राओं का एचवीपी टीकाकरण किया गया। टीकाकरण से पहले स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर गर्भाश्य ग्रीवा में विकसित होता है।
मुख्य अतिथि बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. लता अग्रवाल मौजूद रहीं। प्रधानाचार्य डॉ. दिग्विजय सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लेखराज वर्मा, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह, पीड्रियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसाद नायक, डॉ. मेधावी अग्रवाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तसलीम खान, चिकित्सक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: अभियान में खोजे गए 129 टीबी मरीजों का इलाज शुरू
