बाराबंकी: चर्च में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल!, 10 गिरफ्तार, हड़कंप
प्रार्थना सभा में 300 लोग थे मौजूद, हिंदू संगठनों ने घेराव कर की नारेबाजी
देवा, माती, बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक चर्च में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिये लोगों को प्रेरित करने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर जिले में हड़कंप मच गया। आनंद-फानन में उपजिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी फोर्स सहित मौके पर पहुंचे देवा पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैl
देवा कोतवाली क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत चकहार गांव में स्थित नवीनता नामक चर्च में सोमवार को प्रार्थना सभा के नाम पर करीब तीन सौ लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। जिसकी जानकारी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हुई और इसके संघ कार्यकर्ता आदित्य सिंह, जिला पंचाचत सदस्य डॉ अवधेश वर्मा, बृजेश मौर्य, श्यामू सैनी, विपिन सिंह आदि के साथ दर्जनों भाजपा और संघ कार्यकताओं ने कॉलेज का घेराव व नारेबाजी शुरू कर दी और इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक उतरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, यूपी जिला अधिकारी सदर विजय त्रिवेदी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ शुरू की पुलिस के अनुसार 285 लोगों को प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था और प्रार्थना सभा की अनुमति भी नहीं ली गई थी।
कालेज के प्रबंधक निदेशक डोमनिक निवासी मंगलौर थाना एयरपोर्ट रोड दक्षिणी कनडा कर्नाटक, राहुल निवासी पुरेसन थाना रुदौली अयोध्या, सूरज निवासी सिहैता लोहानी थाना रौनाही अयोध्या, रामजन्म निवासी बरबा थाना खंडासा अयोध्या , सरजू निवासी गडौली थाना खंडासा अयोध्या ,पवन सिंह निवासी अमानीगंज थाना खंडासा अयोध्या , घनश्याम गौतम निवासी बाबा बाजार अयोध्या ,जगन्नाथ निवासी खरगूपुर थाना रुदौली अयोध्या ,सुनील निवासी देवी पुरवा थाना गहनाज अयोध्या और धर्मेंद्र निवासी अईहार थाना रुदौली जनपद अयोध्या को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है l
पुलिस उपाधीक्षक बीनू सिंह ने बताया कि अस्पताल के नाम पर भवन का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जहां इन लोगों ने चर्च बना लिया। चर्च में ही लोगों के धर्म परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा था। सूचना मिलने पर चर्च के फादर सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है इनसे पूछताछ की जा रही है।

बाराबंकी: चर्च में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहा था धर्म परिवर्तन का खेल!, 10 गिरफ्तार, हड़कंप, video pic.twitter.com/VWH7CHugIA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 5, 2024
यह भी पढ़ें: कासगंज: जिसकी कलाई पर बांधी राखी... उसी ने किया रिश्ते को तार-तार, भाई के चेहरे की खरोंच दे रही गवाही
