मुरादाबाद : समय प्रबंधन के लिए अभी से करें सैंपल पेपर का अभ्यास
कुछ छात्रों को कम समय में परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में होती है कठिनाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। बोर्ड परीक्षाओं का काउंटडाउन शुरू हो गया है। जनपद के स्कूलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी आरंभ हो गई हैं। बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थी अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं। लेकिन कई छात्रों को कम समय में बेहतर तैयारी करने में मुश्किल होती है। इसका मुख्य कारण समय से प्रश्नपत्र हल न कर पाना है।
एसएस चिल्ड्रन एकेडमी की शिक्षिका अर्चना शर्मा ने बताया कि सभी बोर्ड की ओर से विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर उपलब्ध कराए जाते हैं। आपको इन प्रश्न पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करना चाहिए। इससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि प्रश्न पत्र को हल करने में कितना समय लग रहा है। अगर आपको इसे हल करने में निर्धारित समय से अतिरिक्त समय लग रहा है तो उसमें सुधार करना शुरू कर दें। अभी से यह करने पर आप परीक्षा आने तक अवश्य ही समय से पहले प्रश्न पत्र हल करने में सक्षम हो जाएंगे। जो छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे इस बात से परिचित होंगे कि प्रश्न पत्र कई खंडों में विभाजित होता है। जब आप सैंपल पेपर हल करेंगे तो इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि किस खंड को हल करने में ज्यादा समय लग रहा है। इसके बाद आप इसे समायोजित कर सकते हैं।
परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को अच्छे से पढ़ लें : बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाता है। आपको इस समय में प्रश्नपत्र को अच्छे से पढ़ना है और सरल और कठिन प्रश्नों को अपने मस्तिष्क में डाल लेना है। इसके बाद आपको जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छे से आते हैं उन्हें कॉपी मिलते ही हल करना शुरू कर दें। इससे आपके समय में बचत होगी और उसका उपयोग आप कठिन प्रश्नों को हल करने में उपयोग कर सकते हैं।
अधिक अभ्यास करें : परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन सीखने का एकमात्र तरीका इसका अभ्यास करना है। अपने उत्तर को साफ लिखावट में लिखने के लिए लेखन अभ्यास करें, परीक्षा के लिए प्रश्नों के साथ-साथ पूरे प्रश्न पत्र का अभ्यास करें।
रिवीजन में होते हैं सहायक
हम सब जानते हैं सैंपल पेपर्स में सभी सेक्शन तथा सभी टॉपिक से जुड़े प्रश्न मौजूद होते हैं। जिस कारण यह परीक्षा से पहले विषय को दोहराने का एक अच्छा तरीका है। छात्र जितना सैंपल पेपर हल करेंगे। उतना ज्यादा उनका उस विषय पर कांसेप्ट क्लियर होगा। जो परीक्षा में काफी सहायक साबित होगा।
परीक्षा के तनाव को दूर करने में सहायक
सबसे बड़ा डर छात्रों का पेपर को लेकर यह होता है कि पता नहीं इसमें कैसे प्रश्न पूछे जाने वाले हैं? यहां तक की अच्छी तैयारी होने के बावजूद छात्रों को परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को लेकर काफी उलझन रहती है। दरअसल इसका केवल एक कारण है कि छात्र ठीक तरह से प्रश्न पत्र से परिचित नहीं हैं। यदि आप सैंपल पेपर हल करना शुरू करते हैं तो आपका यह डर सबसे पहले दूर होगा क्योंकि जब आप सैंपल पेपर हल करेंगे तो आपको यह आसानी से पता चल जाएगा कि आपके प्रश्न पत्र का पैटर्न कैसा होगा।
ये भी पढ़ें:- संभल : सिलेंडर में विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त, पिता पुत्र घायल
