Kanpur: पहले दिन नहीं डाउनलोड हो सके सीबीएसई के प्रवेश पत्र; शहर में लगभग 18 हज़ार बच्चे देंगे परीक्षा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को सर्वर में तकनीकी खराबी के चलते पोर्टल से प्रवेश पत्रों को निकल जाने में समस्या आती रही। शहर के लगभग 10 फीसदी स्कूल ही ऐसे रहे जो प्रवेश पत्रों को डाउनलोड कर सके। सीबीएसई से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से प्रवेश पत्र को आसानी से निकाला जा सकेगा।

सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में तेजी आ गई है। बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग 18 हज़ार परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों दो में परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। पोर्टल में आये प्रवेश पत्रों को स्कूलों की ओर से वेरीफाई करने के बाद परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। ऐसे में स्कूलों की ओर से पहले दिन प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किए जाने की प्रक्रिया अपनायी गयी। 

दोपहर तक सर्वर पर लोड अधिक पड़ने से प्रवेश पत्र नहीं निकल जा सके। इस पर स्कूलों की ओर से बोर्ड के अधिकारियों को संपर्क किया गया। स्कूलों को बताया गया कि सर्वर पर तकनीकी खराबी आने से प्रवेश पत्र निकलने में देरी हो रही है। ऐसे में बुधवार से स्थिति सामान्य हो सकेगी।

यह भी पढ़ेंगे- Kanpur: मानक विहीन इमारतों के लिए केडीए को भेजा चौथा रिमाइंडर; दमकल विभाग ने की इमारतों पर कार्रवाई की मांग...

संबंधित समाचार