Kanpur: मानक विहीन इमारतों के लिए केडीए को भेजा चौथा रिमाइंडर; दमकल विभाग ने की इमारतों पर कार्रवाई की मांग...
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर कमिश्नरेट के थानाक्षेत्रों में धड़ल्ले से तनती जा रही 16 मानक विहीन इमारतों पर कार्रवाई के लिए दमकल विभाग ने कानपुर विकास प्राधिकरण को चौथा रिमाइंडर भेजा है। विभाग की जांच में चिन्हित यह इमारतें अग्निशमन के मानकों के बिल्कुल उल्टा हैं।
शहर में पिछले एक वर्ष में अनवरगंज थानाक्षेत्र के बांसमंडी के प्रदेश के सबसे बड़े थोक कपड़ा बाजार में पांच दिन तक लगी छह टॉवरों में आग लगने का मामला हो, या फिर एक्सप्रेस रोड के मोबाइल प्लॉजा में आग धधकने का मामला हो दमकल ने रेस्क्यू कर सैकड़ों की जान बचाई है। शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र हो या कमिश्नरेट के अन्य जोन हो धड़ल्ले से जांच में सामने आया है कि रिहायशी भवनों का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा है।
वहीं कुछ रिहायशी बिल्डिंगें मानकों के विपरीत बनाई जा रही है। अग्निकांड के दौरान इनमें रेस्क्यू करने में काफी समस्य़ाएं आ सकती हैं। इस सबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने केडीए को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि केडीए को पत्र लिखकर कार्रवाई की संस्तुति के बाद तीसरा रिमाइंडर भेजा गया था।
लेकिन इस संबंध में किसी प्रकार की कार्रवाई से अवगत नहीं कराया गया। जिसके चलते एक बार फिर से चौथा रिमाइंडर भेजा गया है। रिमाइंडर भेजकर पुरानी लिस्ट में शामिल 16 भवनों पर क्या कार्रवाई की गई इसके संबंध में जानकारी की गई है।
इन इलाकों में तनती जा रहीं इमारतें
शहर के बेकनगंज, चमनगंज, अनवरगंज, केशवनगर, कोहना, नवाबगंज समेत दर्जनों में मानकविहीन इमारतें लगातार दिन रात तनती जा रही हैं। ऐसा नहीं है, कि कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सांठगांठ के चलते कोई झांकने नहीं पहुंचता। वहीं अगर कहीं मानक विहीन बिल्डिंग में कोई घटना हो गई इसके बाद कार्रवाई का ढिंढोरा पीटा जाता है।
