बरेली: कमिश्नर और सीडीओ को महायज्ञ में आने का न्यौता दिया

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार ने महानगर काॅलोनी में 17 से 20 फरवरी तक होने वाले 24 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होने को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को निमंत्रण दिया। काॅलोनी के उमंग सेक्टर में सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप मंगलवार को सत्यदेव गंगवार, बलवीर सिंह, एमके गर्ग और अमर सिंह परमार की उपस्थिति में शुरू किया गया।

इसके अलावा सीडीओ जग प्रवेश, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स को भी निमंत्रण दिया गया। निमंत्रण पत्र सौंपने वालों में डॉ. दीपमाला शर्मा, विमलेश गौड़, संध्या गौतम, कमला गंगवार, शालिनी सक्सेना, भगवान सिंह पोखरिया और सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन उमा कांत शर्मा रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: 40 लाख बकाए पर बृज विलास शॉपिंग कॉम्पलेक्स में दुकानें-संचार टावर सील, इंदिरा नगर में ब्यूटी पार्लर भी बंद

संबंधित समाचार