बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएससी और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 20 से

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा 20 फरवरी से सुबह 8:30 से 11:30 बजे की पाली में होगी। 20 से ही परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीएससी नर्सिंग प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 20 फरवरी से 2 मार्च, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग भाग और दो की पूरक परीक्षा 20 फरवरी से 6 मार्च, बीएससी पैरामेडिकल पूरक चतुर्थ सेमेस्टर की 20 से 26 फरवरी, बीएससी पैरामेडिकल पूरक प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की 20 से 26 फरवरी, एमएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की पूरक परीक्षा 20 से 23 फरवरी, द्वितीय वर्ष की 20 और 21 फरवरी और एमएससी पैरामेडिकल तृतीय सेमेस्टर की 20 से 22 फरवरी तक होगी।

बीएससी और एमएससी कृषि की मिड टर्म अब 25 फरवरी तक होंगी: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी कृषि, आनर्स और एमएससी कृषि की मिड टर्म और प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि इसके बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के कल से भरे जाएंगे परीक्षा फार्म: रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय परिसर में संचालित डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीजी पाठ्यक्रमों के परीक्षा फार्म भरने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक जर्मन, मैंडरिन, फ्रेंच, कम्युनिकेशन इंग्लिश, वूमेन इंपावरमेंट और इंटरप्रेन्योरशिप के फार्म 8 से 16 फरवरी तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। विद्यार्थियों को 17 तक भरे हुए फार्म विभाग में जमा करने होंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: कुलदीप की पेंटिंग को बेंगलुरू में मिली सरहाना

संबंधित समाचार