नोएडा: लोकल ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करने वाले पांच लोग गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नोएडा। हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर एक लोकल ट्रेन के महिला कोच में यात्रा करने के आरोपी पांच लोगों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। 

गौतमबुद्ध नगर के दादरी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के निरीक्षक एस के वर्मा ने बताया कि हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग पर लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 04184) अलीगढ़ से दिल्ली जा रही थी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के महिला कोच में यात्रा कर रहे कई लोगों द्वारा अभद्रता करने की सूचना आरपीएफ को मिली थी। 

वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की। उन्होंने बताया कि महिला कोच में अवैध रूप से यात्रा करने पर अलीगढ़ निवासी अफजल और दीपांशु, फिरोजाबाद निवासी दीपक, राहुल और हरिदास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। 

यह भी पढ़ें: माघ मेला: महापर्व मौनी अमावस्या पर दो करोड़ श्रृद्धालुओं के आने का अनुमान, सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर हुई बैठक

संबंधित समाचार