श्रीरामलला दर्शन : अयोध्या पहुंचे फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद, बोले- राम मंदिर का निर्माण हमारे लिए सौभाग्य की बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिलाधिकारी ने किया स्वागत 

अयोध्या, अमृत विचार। रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद देश-विदेश के श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में रामलला के दर्शन के लिए को फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद भी यहां पहुंच गए। गुरुवार दोपहर उनका विमान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरा, जहां पहले से मौजूद जिलाधिकारी ने नितीश कुमार ने उनका बुके देकर भव्य स्वागत किया। 
     
यहां पहुंचे फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद पूरी से प्रभु श्रीराम की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। यहां आकर मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि फिजी के मंदिरों में नियमित रूप से रामायण पाठ होता है। कहा कि भारत और फिजी के प्राचीन संबंध और मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या में फिजी दूतावास निर्माण पर निश्चित रूप से प्रयास होगा।

ये भी पढ़ें -मुख्यमंत्री योगी ने किया कर्टेन रेजर सेरेमनी का लोकार्पण, कहा- हमने यूपी को बीमारू मानसिकता से उबारा

संबंधित समाचार