बरेली: मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम के बाद उपद्रव और पथराव, 110 लोगों पर FIR
बरेली, अमृत विचार। इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के शुक्रवार को गिरफ्तारी के आह्वान के दौरान पुलिस प्रशासन के सतर्क होने के बाद भी उपद्रव और पथराव हुआ। वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बारादरी थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिसमें करीब 110 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
दरअसल, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने बीते दिनों 9 फरवरी को ज्ञानवापी मुद्दे पर अपनी गिरफ्तारी देकर जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया था। जिसके क्रम में शुक्रवार दोपहर कई घंटों तक मौलाना तौकीर की गिरफ्तारी के मुद्दे को लेकर तनाव की स्थिति बनी रही। वहीं शाम को कुतुबखाना की तरफ से वापस लौट रही भीड़ ने श्यामगंज बाजार में पथराव और तोड़फोड़ कर दी।
साथ ही फूल और फल विक्रेताओं की दुकान फेंकते हुए उनके साथ मारपीट भी की गई। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही फोर्स मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया। इसके बाद मौके के सीसीटीवी फुटेज चेक करते हुए देर रात तक मुकदमा दर्ज कराने की कवायद शुरू हुई। जिसमें जगतपुर पुराना शहर निवासी कपिल शर्मा ने करीब 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
जिसमें कहा गया है कि वह अपने साथी सुनील सागर के साथ जा रहे थे, तभी श्यामगंज क्षेत्र में कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसकी बाइक तोड़ दी। जबकि दूसरे पक्ष में हजियापुर निवासी मुस्तकीम ने करीब 50 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें मारपीट, धमकी आदि का आरोप लगाया गया है। इन दोनों मुकदमों में करीब 110 अज्ञात लोग शामिल हैं।
