बरेली: मारपीट और पथराव के दोनों तरफ से आरोप, अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज, दोनों मामलों में पुलिस ने शुरू किया आरोपियों को चिह्नित करने का काम
बरेली, अमृत विचार : शहामतगंज में पथराव और उपद्रव के मामले में दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज की है। अफसरों ने दावा किया है कि दोनों तरफ के आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस के मुताबिक थाना बारादरी में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। इसमें एक एफआईआर मौलाना तौकीर के कार्यक्रम से लौट रहे लोगों के खिलाफ पथराव और तोड़फोड़ करने के आरोप में दर्ज की गई है, दूसरी शहामतगंज में ही मौलाना के समर्थकों के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में दर्ज की गई है। दोनों मामलों में आरोपी अज्ञात हैं जिन्हें चिह्नित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से वे गुमराह न हों। उपद्रवियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
भड़काऊ पर्चे बांटने के मामले में भी नामजदगी शुरू: भड़काऊ पर्चे बांटने के आरोप में बुधवार को दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस मौलाना तौकीर समेत 30 लोगों के नाम शामिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इन सभी को बुधवार को ही नोटिस दिए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपियों को नामजद करने की तैयारी चल रही है। देर रात लिखापढ़ी कर दी जाएगी।
पत्थर लगने से दो-तीन लोगों को मामूली चोट आई है जिनका इलाज कराया गया है। इस मामले में सख्त कार्रवाई होगी। किसी काे कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। मस्जिद में आए लोगों ने नमाज पढ़ी और अपने-अपने घर चले गए। - रविंद्र कुमार, डीएम
दो युवकों के साथ मारपीट कर पथराव करने और उनकी बाइक तोड़ने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दूसरे समुदाय के लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में भी अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जो भी कानून हाथ में लेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। - घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी
ये भी पढ़ें - बरेली: मौलाना तौकीर के भड़काऊ बयान से ही 2010 और 2012 में हुआ था दंगा
