सुलतानपुर: जिला जेल में कैदी की इलाज के दौरान मौत, सांस रोग से था पीड़ित! 

सुलतानपुर: जिला जेल में कैदी की इलाज के दौरान मौत, सांस रोग से था पीड़ित! 

सुलतानपुर। जिला कारागार में रविवार को एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। जेल प्रशासन लंबे समय से सांस के रोग से बीमार चल रहे कैदी की वजह बीमारी ही बता रहा है। कोतवाली नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम में भेजकर जांच शुरू कर दी है। 

अमेठी जिले के मुसाफिरााना कोतवाली अंतर्गत मरदानपुर निवासी तौफीक (77) की रविवार को जेल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। तौफीक सजायाफ्ता कैदी है। कैदी की जेल कैंपस में मौत से सनसनी फैल गई। जेल प्रशासन ने परिवार वालों को सूचना देते हुए कोतवाली पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचायतनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजा है।

जेल अधीक्षक एके गौतम ने बताया कि मृतक तौफीक सजा याफ्ता कैदी था। लंबे समय से तौफीक सांस रोग से पीड़ित चल रहा था। रविवार की सुबह उसे स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय ने बताया कि शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ भगवान रामलला के किए दर्शन-पूजन, डिप्टी सीएम ने सपा पर कसा तंज, VIDEO