बदायूं: एक दर्जन से अधिक गांव में बनेंगे सामुदायिक भवन, ग्रामीणों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: सांस्कृतिक कार्यक्रम या शादी समारोह का आयोजन  करने के लिए ग्रामीणों को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एक दर्जन से अधिक गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। करीब चार लाख की लागत से एक भवन को बनाया जाना है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से सिड़कों को कार्य कराने के लिए नामित किया है। जल्द ही गांवों में इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 

नागरिकों को सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों के लिए एक स्थान उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक भवनों का महत्व किसी से छिपा नहीं है। हर गांव और शहर के मोहल्ले में ऐसे कार्यक्रमों के लिए सुविधायुक्त स्थान की जरूरत पड़ती है। जहां लोग शादी-विवाह समारोह कर सकें। उनके घर आने वाली बारात को ठहरा सकें। या फिर कुछ अन्य रचनात्मक कार्यक्रम कर सकें। 

गांवों के लोगों को यही सहूलियत प्रदान करने के लिए एक दर्जन से अधिक गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। एक भवन को करीब चार लाख की लागत से बनाया जाना है। इसके लिए कार्यदायी संस्था के तौर पर शासन की ओर से सिड़को फर्म को नामित किया गया है। शासन द्वारा सामुदायिक भवन के लिए करीब चालीस लाख से अधिक का बजट जारी किया गया है। 

सामुदायिक भवन समाज कल्याण विभाग की निगरानी में बनाए जाने हैं। शासन की ओर से समाज कल्याण विभाग को नोडल बनाया गया है। इन भवनों के बन जाने से ग्रामीणों को काफी सहूलियत मिलेगी। शादी विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम करने लिए इन्हें स्थानों की तलाश करने लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। 

इन गांवों में बनेंगे सामुदायिक भवन
ललेई, कुनार, पस्ता, नरऊ बुजुर्ग, अल्लीपुर चाचीपुर, दौलतपुर, टिकरी पुख्ता, अल्लापुर पट्टी चांदी फाजिल, तखौरा, और अहरौली गांवों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।

करीब दस से अधिक गांवों में सामुदायिक भवन बनाए जाने हैं। बजट मिल चुका है। इनका निर्माण कार्य सिड़को द्वारा किया जाएगा। जल्द ही कार्य शुरू होगा---राम जनम, समाज कल्याण अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बदायूं: 1.60 लाख में खरीदा ट्रैक्टर, रुपये मांगने पर दर्ज करा दी अपहरण की रिपोर्ट... जानिए मामला

संबंधित समाचार