बदायूं: निर्माणाधीन मकान में मिला लापता ई-रिक्शा चालक का शव, हत्या की आशंका
चार फरवरी को ई-रिक्शा लेकर गया था सत्यवीर, जिसके बाद से हो गया था लापता
बदायूं, अमृत विचार। चार फरवरी को लापता हुई ई-रिक्शा चालक को शव निर्माणाधीन मकान में मिला। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिए बिना शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना मिलने पर परिजन रोते-बिलखते पहुंचे। पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। गला घोंटने से युवक की मौत होने की बात कही जा रही है। युवक की हत्या की आशंका लग रही है।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव सगराय निवासी सत्यवीर उर्फ बंटू पुत्र कुंवरपाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। चार फरवरी सुबह वह ई-रिक्शा लेकर सवारियां ढोने के लिए घर से निकले थे। जिसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने शाम तक तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। अगले दिन तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके सत्यवीर की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस शुरू से ही मामले को हल्के में ले रही थी। पुलिस ने मुजरिया चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए। जिसमें वह ई-रिक्शा में एक व्यक्ति को बैठाकर सहसवान की ओर जाते नजर आए। जिसके बाद न तो पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली और न ही लोकेश ट्रेस की।
परिजन और ग्रामीण सात फरवरी को थाना मुजरिया पहुंचे। पुलिस पर मामले की अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने अनहोनी की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने युवक को बरामद करने का आश्वासन देकर उन्हे टकरा दिया।
इसी दौरान शनिवार केा सत्यवीर का ई-रिक्शा इस्लामनगर मार्ग पर खंती में पड़ा मिला था। पुलिस ने ई-रिक्शा थाने में खड़ा कराया। तब जाकर सही से जांच शुरू की। रविवार को किसी ने पुलिस को थाने से कुछ ही दूरी पर बिजली घर के पास एक निर्माणाधीन मकान में युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह मौके पर पहुंची।
उन्होंने लापता सत्यवीर के फोटो से मिलान किया। शव सत्यवीर का ही निकला। उन्होंने उच्चाधिकारियों को सूचित किया। एसपी देहात राम मोहन सिंह, सीओ सहसवान कर्मवीर सिंह और एसओजी मौके पर पहुंची। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। परिजन विलाप करते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे। मृतक के चाचा संजीव और परिजनों ने प्रभारी निरीक्षक और थाने के पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते कार्रवाई की मांग की। ई-रिक्शा और शव अलग-अलग स्थान पर मिलना हत्या की ओर इशारा कर रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की रस्सी से गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है।
ई-रिक्शा चालक चार फरवरी से लापता चल रहा था। रविवार को उसका शव निर्माणाधीन मकान में मिला है। गला घोंटकर हत्या की बात सामने आ रही है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि कुछ संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है- राम मोहन सिंह, एसपी देहात।
ये भी पढ़ें- बदायूं: एक दर्जन से अधिक गांव में बनेंगे सामुदायिक भवन, ग्रामीणों को मिलेगी राहत
