Kasganj News: अंडरपास का कार्य हुआ शुरू, सड़क और यातायात रहा बंद
कासगंज, अमृत विचार। लंबे समय की जद्दोजहद के बाद अब नदरई अंडरपास की समस्या से निजात मिलती दिखाई दे रही है। यहां एटा-कासगंज मार्ग पर जाने वाले वाहन इस अंडरपास में फंसे रहते थे।
रूपये लेने के बाद भी रेलवे कार्य नहीं करा रहा था, लेकिन अब काम की शुरूआत हो गई है। यहां रेलवे ने अंडरपास के निर्माण का कार्य शुरू कराया है। निर्माण के दौरान सोमवार को रेल और सड़क यातायात प्रभावित रहा। यात्रियों का सामस्या का सामना करना पड़ा।

सुबह 11 बजे से कार्य की शुरूआत होने थी, लेकिन मथुरा एक्सप्रेस को निकालने के कारण काम 11:30 बजे शुरू हुआ। इसके बाद शाम छह बजे तक कार्य हुआ। इस बीच सुपर फास्ट और एक्सप्रेस ट्रेन नहीं थी। सिर्फ दो पैसेंजर ट्रेन थी। मथुरा आने जाने वाली इन दोनों ट्रेनों को रद्द किया गया था, जबकि शाम को कासगंज से मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को लगभग 45 मिनट देरी से रवाना किया गया।
इधर रेलवे ने काम को रफ्तार दी तो सड़क यातायात के लिए भी यह अंडरपास बंद करना पड़ा। कासगंज से एटा के लिए यह मुख्य मार्ग है। जिन वाहन चालकों को जानकारी नहीं थी वह परेशान हुए। पुलिस ने बैरियर लगा दिए थे। फिर कुछ मारहरा की ओर से निकले तो कुछ बाइपास होकर निकाले गए। रेल और सड़क यात्रियों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें विकल्प का सहारा लेना पड़ा।
ये भी पढे़ं- Kasganj News: मां बीमार है, पत्नी गर्भवती... जिम्मेदार नहीं दे रहे वेतन, कर्मचारी ने खाया जहरीला पदार्थ

यह बनी थी योजना
रेलवे को पांच साल पहले पीडब्लूडी विभाग ने पांच करोड़ रूपये दिए थे। तब अंडरपास की योजना बनी। बाद में रेलवे ओवरब्रिज पर अड गया फिर संशोधन हुआ और दो अंडरपास की सहमति मिली। अब रेलवे काफी प्रयासों के बाद अंडरपास का कार्य शुरू कर चुका है।
18 फरवरी को भी होगा कार्य
अंडरपास का कार्य सोमवार को हुआ और अब 18 फरवरी को भी कार्य होगा। इस दौरान ट्रेन संख्या 05347 और 05348 कासगंज अछनेरा पैसेंजर ट्रेर रद्द रहेगी।
अंडरपास का कार्य शुरू हो चुका है। रेलवे ने अपना शेड्यूल जारी कर दिया है। अंडरपास के लिए सड़क और यातायात बंद करना जरूरी है। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ रेलवे
ये भी पढे़ं- Kasganj News: जिले में लगाए गए आधुनिक यंत्र हो गए फेल, मैनुअल तरीके से हो रहा नहरों का संचालन
