जेईई मेंस में बाराबंकी के मेधावियों का जलवा, एक ही कॉलेज के 25 छात्र-छात्राओं ने बनाया ये Record

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सहर्ष को 99.44 तो सक्षम को 99.42 परसेंटाइल, मना जश्न

बाराबंकी, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बाराबंकी के मेधावी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर इतिहास रच रहे है। यूपी बोर्ड की परीक्षा देने से पहले ही मेधावियों ने जेईई मेंन में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल कर अपनी योग्यता का जलवा बिखेरे जिले के साथ कॉलेज और परिवार का नाम रोशन करने में पीछे नहीं है। 

मंगलवार को घोषित हुए जेईई मेंस में शहर के बडेल स्थित श्री सांई इंटर कॉलेज के दो दर्जन से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर अपना दबदबा कायम रखा। इसमें सहर्ष श्रीवास्तव 99.44, सक्षम तिवारी 99.42 तो मुदित वर्मा ने 99 परसेंटाइल के साथ कॉलेज में अव्वल है। परीक्षा परिणाम आने के बाद मंगलवार को कॉलेज में जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बच्चों को माला पहनाने के साथ मुहं मीठा कराकर उत्साहवर्धन किया। तो वहीं बैंड बाजे के साथ आतिशबाजी भी हुई। 

21 - 2024-02-13T194458.061

शहर के बडेल कैनाल पर स्थित सांई इंटर कॉलेज के मेधावियों ने जेईई मेंस के परीक्षा परिणाम में इतिहास रचा। बाराबंकी से कोटा में कोचिंग करने के बाद भी बच्चों ने जो मुकाम व इतिहास नहीं रचा। वह मिथक अब बाराबंकी में रहकर टूट रहा है। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने जेईई मेंस के परिणाम में ही अपनी मेधा का प्रदर्शन  90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर किया। इसमें सहर्ष श्रीवास्तव ने 99.44, सक्षम तिवारी 99.42, मुदित वर्मा 99, चंदन यादव 98.60, आयुषी 98.50 , हमजा अंसारी 98.20 , आदर्श वर्मा 97.62, कुशाग्र बैसवार 97.52,अतुल सिंह 96, वैष्णवी गुप्ता 96, अंकुर भारती 96, महेंद्र सिंह यादव 95.40, पुष्कर वर्मा 95.40, सचिन कुमार 93.83, सौरभ वर्मा 93.20 , भूमि श्रीवास्तव 93.12, हर्ष श्रीवास्तव93.10, विवेक कुमार 92.60, उत्कर्ष गुप्ता 92.20,ऋषेंद कुमार यादव 91,विशेष कुमार 90.26, स्पर्श वर्मा 90.20, हर्ष यादव 90.10, अंशिका वर्मा 90.10 व आदित्य तिवारी ने 90  परसेंटाइल अंक प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद कॉलेज में पढ़ाई का माहौल जश्न में बदल गया। काॅलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बैंड बाजा व आतिशबाजी के साथ मेधावियों का उत्साह वर्धन किया। वहीं माला पहनाकर मुहं मीठा करा शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज के शिक्षक भी उत्साह से लबरेज दिखे। 

ये भी पढ़ें -Amrit vichar impact : बाराबंकी में लेखपालों ने खाली किए किराए के कमरे, चस्पा हुई नाम और मोबाइल नंबर की सूची

संबंधित समाचार