Budaun News: पुलिस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर सात सेक्टर और 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

परीक्षा केंद्रों के बाहर फोटो स्टेट की दुकानें रहेंगी बंद

बदायूं, अमृत विचार। आगामी दिनों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में केंद्रों पर सात सेक्टर और 22 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। केंद्रों के आस पास फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेंगीं। इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मंगलवार को डाइट स्थित ऑडिटोरियम में हुई ब्रीफिंग के दौरान  जिलाधिकारी मनोज कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी अधिकारियों को परीक्षा सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। 

संबंध में ब्रीफिंग डाइट स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुई।
जनपद में 17 एवं 18 फरवरी 2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी।  जिसमें 8660 परीक्षार्थी प्रति पाली में बैठेंगे। जनपद में 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी। इन केंद्रों पर 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 22 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं।

इसके अलावा उड़न दस्ता टीमें भी लगाई गई है। डीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए कि वह परीक्षा केन्द्रों सीसीटीवी कैमरा, फ्लेस्टिंग, परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें।  परीक्षा केंद्रों में पेयजल प्रकाश व्यवस्था फर्नीचर परीक्षार्थियों के बैग आदि इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने की व्यवस्था अलग से कराई जाए।  

वाहनों के लिए रेलवे तथा परिवहन विभाग व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से कहा कि प्रश्न पत्र लाने एवं ले जाने के लिए सतर्कता बरतें।  एसएसपी ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों, स्टेटिक मजिस्ट्रेटों केंद्र व्यवस्थापकों एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि  परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।

परीक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। परीक्षा केंद्रों के आसपास कोई भी फोटोकॉपी मशीन की दुकान नहीं खुली रहनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें- बदायूंः ससुरालीजनों ने नहीं किया विदा तो विषाख्त पदार्थ खाकर दे दी जान

संबंधित समाचार