Bareilly News: शहर में बिजली चोरी पकड़ने के लिए तड़के ताबड़तोड़ छापेमारी
बरेली, अमृत विचार। बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग अलर्ट हो गया है। बुधवार तड़के बिजली चोरी रोकने के लिए टीमों ने पुराने शहर क्षेत्र में छापेमारी की। जिससे बिजली चोरों की नींद खराब हो गई।
एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि सूफी टोला, पुराना शहर, कासिम मियां की मजार, गंगापुर चौराहा क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इसके आलावा पीर बहोड़ा में भी मॉर्निंग रेड हुई है।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: कागजों में ही सड़कों को बनाया जा रहा मजबूत, वाह कहें या आह..! छह महीने चल गई
