Bareilly News: प्यार पर पहरा..वैलेंटाइन डे पर प्रेमी को पकड़ पुलिस को सौंपा, लव जिहाद का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। आज वैलेंटाइन डे है और इस मौके को लेकर युवा काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। कई युवा अपने पार्टनर के साथ शहर के पार्कों में निकले हैं वहीं कुछ संगठन आज इनकी निगरानी के लिए सड़कों पर भी हैं। 

बरेली में वीर महाकाल सेवा समिति के सदस्यों ने शहर के कई पार्कों का दौरा किया है। उनका कहना था कि वह वैलेंटाइन डे के नाम पर गलत और अश्लील हरकतें नहीं करने देंगे। वीर महाकाल सेवा समिति के सदस्य सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले वर्षों में वैलेंटाइन डे के मौके पर इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं इसीलिए वह पहले से ही सतर्क हैं।

वैलेंटाइन डे के मौके पर प्रेमी जोड़ों की निगरानी के लिए राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतरे थे। इस संगठन के बरेली जिला अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने कहा कि लव जेहाद के मामले भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि ऐसे ही एक जोड़े को पकड़ा है और लड़की को लव जिहाद के चंगुल में फंसने से बचा लिया है। 

राष्ट्रीय हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया। युवक को पुलिस अपने साथ ले गई। इस संगठन से बरेली शहर के कई पार्कों का दौरा किया।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: कपड़े सूखने डालते वक्त हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया मजदूर, मौके पर मौत

 

संबंधित समाचार