Video : बाराबंकी में फिसली मंत्री दयाशंकर सिंह की जुबान, NDA गठबंधन को लेकर बोले-टूट...
बाराबंकी, अमृत विचार। एक कार्यक्रम में यहाँ पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की जुबान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए फिसल गई। उन्होंने कहा- एनडीए गठबंधन टूट रहा है। उन्होंने कहा ये गठबंधन प्राकर्तिक नहीं था बल्कि स्वार्थ से प्रेरित था। सुनिए क्या कह गए मंत्री जी -
बता दें कि गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह भाजपा के पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह के नवनिर्मित होटल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। परिवहन मंत्री से जब इंडिया गठबंधन के बारे में सवाल किया गया। तो उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन टूट रहा है। कई दलों ने साथ छोड़ दिया है। चुनाव आते-आते यह गठबंधन पूरी तरह टूट कर बिखर जाएगा।
ये भी पढ़ें -लखनऊ से बाराबंकी के बीच चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें : दयाशंकर सिंह
