मुरादाबाद : लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे भाजपाई 

भाजपा की ओर से जिला कार्यालय पर लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्पर्क अभियान  की कार्यशाला आयोजित 

मुरादाबाद : लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क करेंगे भाजपाई 

भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी

मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी सम्पर्क अभियान की कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों से घर घर जाकर सम्पर्क करने के लिए कहा गया। कार्यशाला की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला सहप्रभारी ओमकार खड़कवंशी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी औल पं दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि लोकसभा सह  प्रभारी ओमकार खड़कवंशी ने कहा कि आज संगठन सभी लाभार्थियों से जनसंपर्क करके नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाना है। उनकी आगामी जनकल्याणकारी योजना का लाभ आगे आने वाले उनके कार्यकाल में और अधिक मिलने वाला है। प्रधानमंत्री के विकसित भारत में हम सभी को अपनी सहभागिता देनी है। 

अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष आकाश कुमार पाल ने कहा कि हम सभी को संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है और संगठन को हर बूथ पर जाकर बूथ पर 51% से अधिक मतदान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में कराकर अपनी सहभागिता देनी है। जिले में पिछली बार से भी अधिक मतदान कराकर प्रदेश में प्रथम स्थान दिलाना है।

 लोकसभा संयोजक डॉ विशेष गुप्ता ने बताया प्रत्येक जनप्रतिनिधि जिला एवं महानगर पदाधिकारी कार्यकर्ता को 20 से लेकर 40 परिवार जनों से संपर्क करना है लाभार्थी के मोबाइल नंबर से केंद्र द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर 9638002024 पर मिस्ड कॉल करवाना और नरेंद्र मोदी का पत्र देना एवं उनके घर पर स्टीकर लगाना है। कार्यकर्ता द्वारा प्रतिदिन की संपर्क किए गए लाभार्थी की जानकारी को नमो एप अथवा प्रदान की गई सूची में ऑफलाइन अपडेट किया जाएगा। इस जानकारी के लाभार्थी का अपडेट नंबर भी शामिल होगा। लोकसभा के सह संयोजक आचार्य नरेंद्र देव ने कहा कि यह अभियान 25 फरवरी से 5 मार्च के मध्य तीन दिन विशेष संपर्क अभियान चलेगा जिसमें लोकसभा के अंतर्गत लाभार्थियों से संपर्क करने प्रत्येक बूथ और गांव में जाना है। 

संचालन जिला महामंत्री कमल प्रजापति एवं जिला संयोजक लाभार्थी सम्पर्क अभियान राहुल शर्मा ने किया। कार्यशाला में महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, बैंक चेयरमैन चौधरी विजय भान सिंह, जिला महामंत्री राजन विश्नोई कमल प्रजापति, हर ज्ञान सिंह, महानगर महामंत्री नाथूराम कश्यप, दिनेश शीर्षबाल, श्याम बिहारी शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, जिला मंत्री चकित चौधरी, भानु प्रताप सिंह, नवीन चौधरी, डॉ विजयलक्ष्मी पंडित, जिला सोशल मीडिया संयोजक मयूर भाटिया, रेनू चौधरी, शम्मी भटनागर, शशि किरन, दिव्यांश बिश्नोई, चंद्र प्रजापति, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भगवान श्रीराम के मंदिर पर जारी स्मारिका टिकट को गांव- गांव पहुंचाया डाक विभाग