गोंडा: किसान को रद्दी कागज का लिफाफा पकड़ाकर 20 हजार ले उड़ा टप्पेबाज
पीड़ित किसान ने थाने पर दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
इटियाथोक/गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक बाजार स्थित प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के भीतर शनिवार को एक टप्पेबाज ने बैंक से पैसा निकालने वाले किसान को रद्दी कागज का बंडल पकड़ाकर उनसे 20 हजार रुपये लेकर रफूचक्कर हो गया। पीड़ित किसान ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टप्पेबाज की तलाश में जुटी है।
इटियाथोक क्षेत्र के दुल्हापुर गजाधरपुर निवासी ठाकुर प्रसाद शनिवार को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने गए थे। ठाकुर प्रसाद का कहना है कि उन्होंने अपने खाते से 20 हजार रुपये निकाले थे। जैसे ही वह पैसा निकालकर काउंटर से हटे बगल में खड़े एक व्यक्ति ने उन्हे रद्दी कागज से भरा एक लिफाफा पकड़ाते हुए उनसे रुपये ले लिए और थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर चला गया।
जब वह देर तक वापस नहीं आया तो ठाकुर प्रसाद को शंका हुई। जब उन्होंने लिफाफा खोल कर देखा तो उसमें रद्दी कागज भरा हुआ था। इसके बाद वह भागकर थाने पहुंचे और पुलिस को इस टप्पेबाजी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर टप्पेबाज का पता लगाने की कोशिश की लेकिन उसकी पहचान नहीं की जा सकी। फिलहाल पुलिस फुटेज को आधार पर टप्पेबाज की तलाश में जुटी है।
बियर शॉप में हुई चोरी के वारदात की सामने आई सीसीटीवी फुटेज
बालपुर: बालपुर कस्बे के परसपुर मार्ग पर स्थित एक बियर शॉप में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में चोर दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने यह फुटेज पुलिस को सौंपी है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान में जुटी है।
आपको बता दें कि बालपुर बाजार के रहने वाले कन्हैया सिंह के बीयर शॉप का ताला तोड़कर अज्ञात चोर शॉप के भीतर रखी करीब 20 हजार रुपये की बियर उठा ले गए थे। बियर शॉप के बगल स्थित आलोक कुमार मौर्य के किराना स्टोर को भी चोरों ने निशाना बनाया था और स्टोर से 10 हजार रुपये का सामान व नकदी ले जाने में कामयाब रहे थे। पुलिस अभी इस मामले में चोरों का पता नहीं लगा सकी है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: 16 की लड़की... 35 का लड़का, किशोरी बोली- सौतेली मां करना चाहती है अधेड़ से शादी, पिता है शराब पीने का आदी
