रायबरेली: ...डिब्बों में भरा जा रहा था तारपीन का तेल, अचानक लगी आग और हो गया कांड! पांच झुलसे, कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रायबरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के तेलियाकोट मोहल्ले में देर रात एक घर में उस समय आग लग गई। जब वहां डिब्बो में तारपीन का तेल भरने का काम किया जा रहा था। आग के तांडव से झुलस कर पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

सूचना पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। तेलिया कोट मोहल्ले के रहने वाले तालिब के घर पर देर रात आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसके नजदीक जाने को कोई तैयार नही था। आग के तांडव में राफे, शैफी, अली, मोहम्मद सोफियान, मोहम्मद तालिब वैस आदि झुलस गए।

बताया जाता है कि घर पर तारपीन का तेल डिब्बो में भरने का काम किया जाता है, जिसकी वजह से आग लग गई। शहर में आग की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की तीन गाड़ियों ने मौके पर जाकर किसी तरीके से आग को बुझाने में सफलता पाई। जिला अस्पताल पहुंचे घायलों में तीन की हालत गंभीर है। कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है।

Untitled-3 copy

संबंधित समाचार