बरेली: फाइनेंसर ले गया वाहन, 7 साल बाद आया 1.82 लाख का रोड टैक्स...गाड़ी मालिक हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सांकेतिक फोटो

बरेली, अमृत विचार: किश्तें जमा नहीं करने पर मालिक से फाइनेंसर ने वाहन वापस ले लिया। अब करीब सात साल बाद वाहन मालिक के पास एक लाख 82 हजार रुपये से अधिक का रोड टैक्स पहुंचा है। इससे परेशान वाहन मालिक ने सोमवार को आरटीओ से शिकायत की। आरटीओ ने पीड़ित को पुलिस में रिपोर्ट लिखाने को कहा गया है।

क्योलड़िया निवासी राममूर्ति लाल सोमवार को नकटिया स्थित आरटीओ पहुंचे। बताया कि उन्होंने लोन लेकर साल 2013 टाटा कंपनी का एक लोडर खरीदा था, लेकिन किश्तें जमा नहीं होने पर कंपनी के फाइनेंसर साल 2017 में उनका वाहन खींचकर ले गए।

वाहन मांगने पर मारपीट की। अब उन्हें उनके वाहन का 1.82 लाख रुपये का रोड टैक्स जमा नहीं करने का नोटिस पहुंचा तो वह हैरान रह गए। आरटीओ ने बताया कि रोड टैक्स जमा न करने की वजह से आरसी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ठग ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से उड़ाए पांच लाख, SSP के आदेश पर FIR

संबंधित समाचार