Ground Breaking Ceremony: पांच महिला उद्यमियों ने हासिल किया पुरस्कार, बोली- निवेश बढ़ने से उद्यमिता का माहौल बनता

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पांच महिला उद्यमियों ने हासिल किया पुरस्कार

कानपुर, अमृत विचार। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में सोमवार को महिला उद्यमियों ने भी दम भरा। समारोह में बेहतर उद्यमिता के लिए पांच महिला उद्यमियों को पुरस्कार हासिल हुआ। समारोह में आई महिला उद्यमियों ने कहा कि निवेश बढ़ने से उद्यमिता का माहौल बनता है। इससे कारोबार की संभावना प्रबल होती है। 

युवा महिला उद्यमी कैंडल स्टेशन की निदेशक तनु मेहरोत्रा व शिवाद्वा फूड की निदेशक मैथिली दीक्षित मिश्रा ने कहा कि निवेश से उद्योग को बढ़ावा मिलने से महिला उद्यमी भी उत्साहत होती हैं। महिलाओं को प्रोत्साहन देने वाली सरकारी योजनाओं का भी उन लोगों को लाभ मिल रहा है। 

22 महिला उद्यमी

समारोह में 33 महिला उद्यमी शामिल हुईं। इनमें 13 महिला उद्यमी ऐसी रहीं जिन्होंने कोविड के बाद अपने कारोबार को घर पर ही शुरु किया। अब वे बड़े स्तर पर कारोबार को शुरु करने के लिए प्रयास कर रही हैं। 3 युवतियों ने अपने स्तर पर स्टार्टअप की शुरुआत की। अब वे अपने स्टार्टअप के लिए निवेशक तलाश रहीं है। पांच महिला उद्यमी अपने उत्पाद का निर्यात कर रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Nagar Nigam की इस कार्रवाई से व्यापारियों में विरोध...बोले- मकान मालिक की एक गलती, खामियाजा भुगत रहे व्यापारी

 

संबंधित समाचार