बरेली: अनाथालय की एक और बेटी अंजलि बनी दुल्हन, शुभम के साथ लिए 7 फेरे

बरेली: अनाथालय की एक और बेटी अंजलि बनी दुल्हन, शुभम के साथ लिए 7 फेरे

बरेली, अमृत विचार। आर्य समाज अनाथालय में पली-बढ़ी अंजलि उर्फ गुड़िया का विवाह बिथरी निवासी शुभम सक्सेना के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया है। अनाथालय परिसर में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए समाज सेवी योग आचार्य मीना सोंधी ने अंजलि का कन्यादान किया।

Capture

दरअसल, आंवला में रेलवे स्टेशन पर अंजलि को कोई छोड़कर चला गया था। जिसके बाद जीआरपी ने उसे अनाथालय में भर्ती कराया था। जहां रहकर अंजलि ने अपनी पूरी पढ़ाई की। वहीं बालिग होने के बाद जनवरी में अंजलि का बिथरी चैनपुर निवासी शुभम सक्सेना के साथ रिश्ता तय किया गया।

वहीं आज जनपद की कई समाजसेवी संस्थाओं समेत अन्य दानदाताओं के सहयोग से अंजलि और शुभम सक्सेना का पूरे विधि-विधान और धूमधाम से विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर तमाम लोगों ने शादी समारोह में शामिल होकर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

0023ec8d-91b9-4f94-a997-ef3a3a90e899

आपको बता दें कि विगत 14 फरवरी को आर्य समाज अनाथालय परिवार की एक और बेटी सुष्मिता का भी विवाह शहर निवासी हिमांशु गौतम के साथ संपन्न कराया गया था। वहीं अनाथालय में पली-बढ़ी 4 अन्य बेटियों का भी समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से विवाह कराने की तैयारियां चल रही हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: मकान कब्जाने की नीयत से बेटे को पीटा... मां से अभद्रता, सपा नेता समेत 15 लोगों पर FIR