लखनऊ : 5 दिन से लगातार हो रही बिजली कटौती, बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्रों की बढ़ी मुश्किलें
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के इन्दिरा नगर इलाके में 6 से 8 घंटे की बिजली कटौती से लोग परेशान है। सबसे ज्यादा दिक्कत बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है। हालांकि विद्युत विभाग का दावा है उपभोक्ताओं को गर्मियों में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए तार बदले जा रहे हैं, जिसके चलते कुछ जगहों पर ही बिजली कटौती हो रही है। इसकी जानकारी उपभोक्ताओं को पहले ही दे दी जाती है।
दरअसल, मौजूदा समय में बोर्ड परीक्षायों चल रही हैं। जिसके कारण लोगों को दिन के समय हो रही कई घंटों की बिजली कटौती से खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हीं में से इन्दिरा नगर स्थित ए-ब्लॉक के कुछ हिस्सों में बीते पांच दिनों से लगातार दिन के समय बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती सुबह 10 से लेकर शाम पांच बजे तक जारी रहती है। कई बार इसका समय घटता और बढ़ता भी है। कई दिनों से लगातार हो रही बिजली कटौती से अब रोजाना कार्यों पर असर पड़ने लगा है।
स्थानीय निवासी दिनेश कुमार ने बताया है कि तार बदले जा रहे अच्छी बात है, लेकिन एक सप्ताह से हो रही बिजली कटौती से अब परेशानी होने लगी है। अन्य इलाकों में इतने दिनों तक लगातार बिजली कटौती नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि इस समय बच्चों की बोर्ड परीक्षा भी चल रही है। जिससे उनको तैयारी करने में दिक्कत हो रही है। भूतनाथ से लेकर शालीमार चौरहे के बीच बिजली कटौती की यह समस्या बीते कई दिनों से बनी हुई है। वहीं राजेश शर्मा ने बताया कि पांच दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन रोजाना दिन के समय बिजली कटौती से समस्या देने लगी है। इससे दिनचर्या पर असर पड़ने लगा है।
इन्दिरा नगर के अधिशाषी अभियंता के मुताबिक गर्मियों में उपभोक्ताओं को बिजली संकट न उठाना पड़े। इसके लिए जर्जर तारों समेत अन्य उपकरणों को बदला जा रहा है। इस दौरान बिजली कटौती की जानकारी पहले ही उपभोक्ताओं को दी जाती है। इतना ही नहीं बिजली कटौती पूरे इलाके में एक साथ नहीं होती।
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Schedule : आईपीएल के शेड्यूल का ऐलान, CSK और RCB के बीच होगा पहला मैच
