Kanpur News: ट्रेलर में लगी भीषण आग; धू-धूकर जल उठा...लपटें देखकर इलाके में फैली सनसनी...
कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रेलर से निकलने वाली लपटों को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई।
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी नेशनल हाईवे पर भौती से आ रहे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई, जिससे ट्रेलर में रखे 15 बंडल तार आग की चपेट में आ गए। जलते ट्रक से कूदकर ड्राइवर और हेल्पर ने जान बचाई। आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। आग लगने के बाद नेशनल हाइवे पर कई किलोमीटर तक भीषण जाम लगा रहा। सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
