बहराइच: श्रमिकों की बेटियों ने सीखे ताइक्वांडो के दावपेच, सिलेंडर में आग से बचाव की भी सीखी कला
बालिका विहान विद्यालय में आयोजित हुआ प्रशिक्षण, उपहार में मिला बैग
बहराइच, अमृत विचार। शहर के हुजूरपुर रोड स्थित बालिका विहान विद्यालय में चल रहे ताइक्वांडो प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। इस दौरान छात्राओं ने आपदा से बचाव के साथ आत्म रक्षा के टिप्स सीखे। बालिकाओं को उपहार में बैग दिया गया।
शहर के हुजूरपुर रोड स्थित बालिका विहान विद्यालय में श्रमिकों की बेटियां निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करती है। समाजशास्त्र विभाग द्वारा संचालित विद्यालय में जिले के 100 छात्राओं को पठन-पाठन के साथ आत्मरक्षा के टिप्स दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में इनर व्हील क्लब की ओर से एक दिवसीय ताइक्वांडो का प्रशिक्षण आहट कनौजिया के द्वारा दिया जा रहा था।
जिसका समापन शनिवार को हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इनर बेल क्लब की मंडल अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अंजू सिंह और जिला उपाध्यक्ष ममता गुप्ता रहीं। दीप प्रज्ज्वलित का प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसके बाद अतिथियों के सामने छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ताइक्वांडो के द्वारा अपने आत्मरक्षा का संकल्प लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर में आग लगने पर कैसे बचाव किया जाए इसकी भी जानकारी दी गई। इसके बाद सदस्यों की ओर से सभी छात्राओं को बैग वितरित किया गया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण में छात्र स्नेहा पांडे, मानसी पांडे, दिशा पाठक, काजल और कैंडल में मोनिशा खुशबू कौशिकी अव्वल रहीं।
इस दौरान मंजू पांडे, अंजू, सरोज लोहिया, रूपाली अग्रवाल, चेतना अग्रवाल, वार्डन प्रिया प्रसाद, निधि मिश्रा, रूमन देवी समेत अन्य मौजूद रहे। वार्डेन प्रिया प्रसाद ने बच्चों को प्रशिक्षण देने और बैग देने पर सभी का आभार जताया।

यह भी पढे़ं: बहराइच: कश्मीरी एप्पल बेर की खेती से 'मालामाल' हो रहे प्रगतिशील किसान!, लागत से मिल रहा ढाई गुना लाभ!
