UP: बहन की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे बाइकसवार को डग्गामार वाहन ने मारी टक्कर; मौत, दो की हालत गंभीर...
दो मार्च को है बहन की शादी, दो रिश्तेदार घायल
चित्रकूट (पहाड़ी), अमृत विचार। बहन की शादी के कार्ड बांटकर घर जा रहे युवक की बाइक को डग्गामार वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो अन्य रिश्तेदार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीएचसी में इलाज करा रहे घायल रज्जन (26) पुत्र श्यामलाल निवासी उमराव शाहपुर थाना महेवाघाट (कौशांबी) ने बताया कि वह अपने दादा के लड़के सागर (26) पुत्र कामता प्रजापति निवासी असोह के साथ बाइक से ससुराल मुहरवा गया था।
शनिवार को लौटते समय रिश्तेदार महेंद्र (20) पुत्र चुन्ना प्रजापति निवासी गोसाईंपुर भी साथ में हो लिया। बताया कि सागर की बहन सोनिया की दो मार्च को शादी है। तीनों लोग इसके कार्ड बांट रहे थे। लोहदा गांव में प्रभुदयाल प्रजापति के यहां निमंत्रण देकर सभी असोह लौट रहे थे। अपराह्न लगभग ढाई बजे पथरामानी व लोहदा के बीच बल्ला बाबा के पास पहाड़ी की ओर से आ रहे डग्गामार वाहन ने टक्कर मार दी। सागर की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना में रज्जन व महेंद्र भी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप सिंह पटेल, सब इंस्पेक्टर परशुराम यादव ने एंबुलेंस से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से रज्जन को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। सागर चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से शादी वाले घर में मातम छा गया। बहन सोनिया और मां हीरामनी का रोरोकर बुरा हाल हो गया।
बाइक और चारपहिया की टक्कर, एक की मौत
एक अन्य घटना में बाइक और बोलेरो की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रामकल्याण (25) पुत्र स्व. बलवीर निवासी चकजाफर अपने मौसेरे भाई विकास (15) पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी संग्रामपुर और चचेरे भाई रामबालक (17) पुत्र रामकिशोर निवासी चकजाफर के साथ शनिवार को गांव जा रहे थे।
अपराह्न तीन बजे के लगभग राजापुर-कर्वी मार्ग से गांव जाने वाले मोड़ पर गांव से निकल रही बोलेरो से इनकी बाइक भिड़ गई। इसमें रामकल्याण की मौके पर मौत हो गई। रामबालक को प्रयागराज रिफर कर दिया गया। रामकल्याण की मौत से मां भोंडी बेसुध हो गई।
