मुरादाबाद: शब-ए-बरात कल, पूरी रात इबादत करेंगे मुसलमान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। रविवार को शब-ए-बरात पर मुसलमान पूरी रात जागकर इबादत करके अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगेंगे और कब्रिस्तान जाकर अपनों की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे। जिसके लिए महानगर के के सभी कब्रिस्तानों व मस्जिदों में शब-ए-बरात की तैयारी पूरी कर ली गई। 

मुस्लिम समाज में शब-ए-बरात की रात बड़ी अहम और इबादत की रात मानी जाती हैं। इस रात मुसलमान पूरी रात मस्जिदों में इबादत कर अपने गुनाहों की अल्लाह से माफी मांगते हैं। वहीं कब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों की कब्रों पर फातिहा पढ़कर उनके लिए दुआएं मगफिरत करते हैं। शनिवार को महानगर के सभी कब्रिस्तान व मस्जिदों में शब-ए-बरात की तैयारियां की गई। रविवार को मुसलमान मगरिब की नमाज के बाद मस्जिदों की ओर रुख कर लेंगे। 

जिसके बाद इशा की नमाज के बाद कब्रिस्तान जाकर अपने बुजुर्गों की कब्र पर फातिहा पढ़ेंगे। वहीं महिलाएं घरों में अल्लाह की इबादत करेंगे। जिसके बाद सोमवार को रोजा रखा जाएगा। नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि शब-ए-बरात की पूरी रात ज्यादा-ज्यादा से इबादत करे। इस रात अल्लाह की रहमत बरती हैं।

ये भी पढ़े :- राहुल-प्रियंका को देखने की होड़ में नाले में गिरे लोग, सुरक्षा वाहन से टकराया घोड़ा

संबंधित समाचार