Video: वाराणसी में मारकंडेय महादेव धाम के पास लगी आग, कई दुकानें जलकर राख
वाराणसी, अमृत विचार। कैथी स्थित मारकंडेय महादेव धाम के पास देर रात भीषण आग लग गई। इस आग की जद में आकर कई दुकानें जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात करीब 1 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से ये आग लगी है। आसपास के लोग जब तक आग बुझाने की कोशिश करते, आग और विकराल हो गई और मंदिर से सटी दुकानें जलने लगीं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।
प्लास्टिक शेड भी जलकर राख
मारकंडेय महादेव धाम के सामने स्टील की रेलिंग के दोनों तरफ दुकानें हैं। यहाँ दुकानदार पूजन की सामग्री, खिलौने और श्रृंगार का समान की दुकान लगाते हैं। शार्ट सर्किट के कारण रात इन्हीं दुकानों में आग लग गई। इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग कुछ ही देर में भयानक हो गई और दुकान में रखा सामान जलने लगा। आग की लपटों से दर्शनार्थियों के लिए निर्मित कराया गया प्लास्टिक शेड भी जलने लगा। यह शेड केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए अपनी निधि से लगवाया था। दुकानदारों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन नाकामयाब रहे। उन्होंने इसकी सूचना चौकी इंचार्ज संजय राय को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। चौबेपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मारकंडेय महादेव धाम में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Video: वाराणसी में मारकंडेय महादेव धाम के पास लगी आग, कई दुकानें जलकर राख#Varanasi #varanasifire #varanasipolice pic.twitter.com/0V8soFESyI
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 25, 2024
ये भी पढ़ें -मुरादाबाद: राहुल गांधी के लिए बनाए गए अस्थाई कैंप में आया करंट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे...एक की मौत
