लखीमपुर-खीरी: संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मूड़ा सवारान/लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र के गांव मलूकापुर में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिजनों ने गांव निवासी एक युवक पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है।
भीरा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेलवा मलूकापुर निवासी जगदीश प्रसाद की पत्नी रामबेटी (45) शनिवार की रात अचानक उल्टियां होने से बीमार हो गई। जिसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुआ लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि दो महीना पूर्व गांव निवासी रविंदर ने रामबेटी की जमीन का बैनामा अपने नाम करा लिया था और बहला फुसलाकर मकान भी आधा बिक्री करवाकर रीपर मशीन खरीदी। जिसका सौदा बीते दिवस कर दिया और रुपए नहीं दिए। जब वह रुपए मांगती थी तभी लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाता था।
परिवारवालों का कहना है कि शनिवार शाम इस व्यक्ति ने ही उसे किसी चीज में जहर दे दिया, जिससे उसकी रात में मृत्यु हो गई है। मृतका के भाई सालिकराम ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व बहन की शादी हुई थी। उनके कोई भी संतान नहीं है। सारी जमीन गांव के ही लोगों ने बिक्री करवा दी। बहन के नाम करीब चार बीघा जमीन थी जो मृतका के ससुर ने उसके नाम करवाई थी। बैंक खाते में विगत छह वर्षों से कोई भी जमा निकासी नहीं की गई है।
मृतका के भाई सालिकराम ने पोस्टमार्टम कराने हेतु तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।-बृजेश कुमार मौर्य, कोतवाली प्रभारी, भीरा
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: पृथ्वी पाल की मौत का मामला...पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा शव, बिलख उठे परिजन
