Unnao: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन में जिले को सौंपी सौगातें; इन रेलवे स्टेशनों का होगा विकास...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

उन्नाव, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअली वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये 554 स्टेशनों को पुर्नविकसित करने और 1500 आरओबी व आरयूबी योजना का शिलान्यास किया गया। जिसका लाइव प्रसारण अलग-अलग स्थानों पर किया गया। जहां रेलवे के अधिकारियों के अलावा सांसद के अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने पीएम की इस योजना की सराहना की। 

नमो 2

प्रधानमंत्री द्वारा स्टेशनों को पुर्नविकसित करने और रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) व रेलवे अंडर पास (आरयूबी) योजनाओं का शिलान्यास वर्चुअली वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये किया। इस कार्यक्रम की विभाग के अधिकारी बीते दो दिनों से तैयारियां कर रहे थे। जिसे देखते हुये सोमवार को रेलवे के मंडल अभियंता पंचम पीयूष कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

जहां कानपुर पुल बायां किनारा स्टेशन पर सांसद साक्षी महाराज, चेयरमैन गंगाघाट नगर पालिका कौमुदी पांडेय व सदर विधायक पंकज गुप्ता के प्रतिनिधि प्रखर गुप्ता भी पहुंचे। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे पीएम जैसे की वर्चुअल क्रांफ्रेसिंग में आये वैसे ही परिसर में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। 

इस दौरान उन्होंने कानपुर पुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन का शिलांयास कर नगर वासियों को एक सौगात दी। इसके बाद सांसद ने कहा कि पीएम द्वारा स्टेशनों के पुर्नविकसित किये जाने की योजना से नगरवासी अब एक आधुनिक स्टेशन का लाभ उठा सकेंगे। 

कार्यक्रम में अंकुर शुक्ला, मनीष जायसवाल, संदीप पांडेय, आदित्य त्रिपाठी, प्रत्यय गुप्ता, महेश चंद्र शुक्ला, अवनीश शक्ला, ध्रुव अवस्थी, जय सिंह, अमरेंद्र गुप्ता, सुरेश शुक्ला, विनय तिवारी, विकास मिश्रा, राजकुमार पाल आदि मौजूद रहे।

लंच पैकेट लेने के लिये मची अफरा-तफरी

कार्यक्रम के समापन के बाद लंच पैकेट वितरण किया गया। जिसे लेने के लिये मौजूद लोगों में अफरा तफरी गई। लंच लेने के लिये लोग टूट पड़े। जिस पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया।

सहजनी क्रासिंग पर आरओबी का भी हुआ शिलान्यास 

सहजनी क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनना है, जिसे लेकर सरैयां प्रधान राजेंद्र लोधी, देवारा प्रधान नन्हकऊ साहू के नेतृत्व में कार्यक्रम हुआ। जहां पीएम ने क्रासिंग पर आरओबी का शिलान्यास किया। इस दौरन विपिन मिश्रा, मनोज गुप्ता, डा. अशोक यादव, अमित तिवारी, सरोज लोधी, कुंवर बहादुर व स्कूली छात्र रहे।

इन रेलवे क्रासिंग पर बनेंगे आरओबी-आरयूबी 

-लखनऊ-कानपुर रेलरूट स्थित जैतीपुर के पास रेलवे क्रासिंग संख्या-20 पर 62.4 करोड़ से रेलवे ओवर ब्रिज बनेगा।

-सोनिक और सरांय कटियान के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-28 पर 56.2 करोड़ से आरओबी का निर्माण होगा। 

-उन्नाव और मगरवारा स्टेशन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-36 पर 51.1 करोड़ से रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-मगरवारा और कानपुर के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-39 पर 47.9 करोड़ से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होगा। 

-जैतीपुर और अजगैन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-18 पर 55.7 करोड़ से रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-मगरवारा और कानपुर के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-38 पर 10.3 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-जैतीपुर और हरौनी के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-15 पर 10.3 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। 

-जैतीपुर और अजगैन के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-19बी पर 10.6 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-अजगैन और सोनिक के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-24 पर 10.3 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-अजगैन और सोनिक के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-25सी पर 10.6 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-उन्नाव और सोनिक के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-30सी पर 10.6 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

-उन्नाव और मगरवारा के बीच रेलवे क्रासिंग संख्या-37सी पर 10.6 करोड़ से रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण होगा। 

यह भी पढ़ें- Unnao: लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजी ने अधिकारियों संग की बैठक; दिये निर्देश, बोले- अपराधियों पर रखें कड़ी नजर...

संबंधित समाचार