Bareilly News: घर-घर में फैला बुखार, फरवरी में ही मलेरिया ने पसारे पांव...स्वास्थ्य अफसरों में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मौसम में बार-बार बदलाव की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। लगभग हर घर में बुखार, खांसी और जुकाम से लोग परेशान हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइनें लग रही हैं। वहीं फरवरी में ही मलेरिया ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। पिछले दो महीने में 12 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है।

जिला डेंगू और मलेरिया को लेकर प्रदेश में अति संवदेनशील घोषित है। पिछले कई बरसों में मार्च के अंत तक मलेरिया के मरीज जिले में सामने आते थे लेकिन इस वर्ष फरवरी में ही 12 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हो चुकी है। जिससे स्वास्थ्य अफसरों में भी खलबली मच गई है।

मलेरिया का प्रकोप शुरू होने पर सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने आईडीएसपी को अलर्ट करने के साथ ही सभी सीएचसी प्रभारियों को लक्षण वाले मरीजों की मलेरिया जांच अनिवार्य रूप से करने के आदेश दिए हैं। वहीं मरीज को तुरंत इलाज भी मुहैया कराने की बात कही है।

ये भी पढे़ं- बरेली:लांस नायक के हत्यारोपी छोटे भाई को फांसी की सजा, बड़े को उम्र कैद

 

संबंधित समाचार