श्रावस्ती: कीमती सागौन की लकड़ी काट रहे थे दो अभियुक्त, पुलिस पहुंची तो मिला यह मामला...

श्रावस्ती: कीमती सागौन की लकड़ी काट रहे थे दो अभियुक्त, पुलिस पहुंची तो मिला यह मामला...

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले में सागौन के चोर सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर सागौन के दो चोरों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रघुवर दास उर्फ झनकऊ महराज निवासी जोरडिंह के खेत में बिना परमिट के सागौन के पेड़ काटकर कुछ लोग लाद रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दो अभियुक्त को 74 बोटा सागौन की लकड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्तों के नाम राजू तिवारी पुत्र प्रहलाद तिवारी निवासी ग्राम जोरडिंह थाना नवीन मार्डन पुलिस थाना श्रावस्ती व राजेन्द्र प्रसाद पुत्र सियाराम निवासी ग्राम सिंगाही थाना कोतवाली बलरामपुर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश ग्रामीण एंव पर्वतीय क्षेत्रो में वृक्षों का संरक्षण अधिनियम व ट्रांजिट आफ टिम्बर एंड अदर फारेस्ट प्रोड्यूस रूल्स के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभियुक्तों से पूछताछ जारी है। 

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पाक्सो कोर्ट में हुई डॉक्टर की गवाही, आरोपी के वकील के साथ हुई खूब जिरह!