Bareilly News: कोटेदारों की मनमानी खत्म, अब इलेक्ट्रॉनिक कांटे से मिलेगा राशन

Bareilly News: कोटेदारों की मनमानी खत्म, अब इलेक्ट्रॉनिक कांटे से मिलेगा राशन

बरेली, अमृत विचार। ग्राहकों को हमेशा गल्ला कम मिलने की शिकायतों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने इसका समाधान निकाल लिया है। सभी कोटेदारों को सरकार इलेक्ट्रॉनिक कांटा दे रही है। जिसको लेकर इन मशीनों को चलाने का कोटेदारों को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस बार राशन ई-वेइंग मशीनों से बंटेगा। जिले में 1790 कोटेदारों को ई-पॉस मशीन व ई-वेइंग मशीन के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें बरेली तहसील के नवाबगंज, बहेड़ी में कोटेदारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

इस बारे में डीएसओ नीरज सिंह ने बताया घटतौली की शिकायत पर अंकुश लगने वाला है। कोटेदारों को ई-पॉस मशीन और ई-वेइंग मशीन वितरित की जा रही हैं। सभी कोटेदारों को इस मशीन को चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बहेड़ी और नवाबगंज में कोटेदारों का प्रशिक्षण हो चुका है। अन्य जगह भी पांच मार्च तक प्रशिक्षण पूर्ण करा दिया जाएगा। सात लाख 84 हजार राशन कार्ड धारक हैं। जिन्हें इलेक्ट्रॉनिक कांटे से राशन दिया जाएगा। 

ऐसे दिया जाएगा राशन
जिले के 1790 राशन विक्रेताओं को ई-पॉस मशीन से जुड़े तौल कांटे मिलेंगे। पूरा राशन तौले बिना मशीन अगले उपभोक्ता को राशन देने की अनुमति नहीं देगी। जिससे कोटेदार द्वारा उपभोक्ता को पूरा राशन मिल सकेगा। 

जिले में 1790 कोटेदार हैं। जिनको ई-पॉस मशीन व ई-वेइंग मशीन से गल्ला बांटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस माह यह गल्ला इन्हीं मशीनों से दिया जाएगा। पांच मार्च तक सभी कोटेदारों का प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा।-नीरज सिंह, डीएसओ 

ये भी पढे़ं- बरेली: कचहरी पर दो दुकानों में चोरी, हजारों का सामान चोर लेकर हुए फरार