गोंडा: मतदाताओं ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- विकास नहीं तो वोट नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

धानेपुर, गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्पत्याशियों की घोषणा के साथ ही ग्रामीणों ने भी विकास को मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को धानेपुर नगर पंचायत के महाराजा देवी बक्स सिंह वार्ड को मतदाताओं ने विकास की अनदेखी को लेकर धरना प्रदर्शन किया और विकास नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाए। मतदाताओं ने कहा कि गांव की बदहाली दूर नहीं हुई तो चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा। 

धानेपुर नगर पंचायत को वार्ड संख्या दो के मतदाता महेश कुमार ने बताया कि आजादी से अब तक‌ मुजेहनी गांव को एक अदद पक्की सड़क मुहैया नही हो पाई है। गांव को नगर पंचायत में शामिल किये जाने के बाद उम्मीद जगी थी कि गांव तक विकास पहुंचेगा लेकिन एक वर्ष बीतने के बाद भी यहां कोई बदलाव नही हुआ।

आलम यह है कि अगर गांव में किसी परिवार में लड़की का विवाह हो तो बारातियों का वाहन पहुंचना मुश्किल हो जाता है। सड़क बनवाने के विषय में यहां के जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। गांव में नाली खड़ंजा भी नहीं है। बरसात के दिनों में गांव का आवागमन पूरी तरह नारकीय हो जाता है। सरकार की महत्वाकांक्षी निर्मल परियोजना के तहत स्वच्छ पेयजल व प्रकाश की ब्यवस्था नही पहुंच सकी है।

ग्रामीणों का कहना है की चुनाव आते ही नेता गांव में पहुंचते है और तमाम वादे करके वोट लेकर चले जाते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते है। यही नहीं, लोगों का कहना है कि सरकारी कागजों में मुजेहनी गांव का नाम ही गायब है इसलिए यहां तक विकास नही पहुंचा।

इस बार ग्रामीणों ने पहले काम फिर मतदान का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर गांव में विकास कार्य नहीं कराया जाता तो वह सभी सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार करेंगे। इस धरना प्रदर्शन में वीरेंद्र मिश्रा, अलखराम, संजय, रोहित, राकेश कुमार, सुरेन्द्र, ननकने जितेंद्र, हंसराज, बंसराज, बड़का, लीलावती, ननका, सहित सैकड़ो लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: आठ साल में भी परवान नहीं चढ़ी खेत-तालाब योजना, जिले के 11 ब्लाकों की 835 पंचायतों में मिले महज 350 तालाब

संबंधित समाचार