बरेली: लल्ला गद्दी और सरफुद्दीन ने कोर्ट में किया सरेंडर, अशरफ के साले सद्दाम की मदद करने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। जिला जेल में माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले की मदद करने वाले लल्ला गद्दी व उसके साथी मोहम्मद सरफुद्दीन ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस मामले में अशरफ के साले सद्दाम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।

बताते चलें, जब बरेली जिला जेल में माफिया अतीक का भाई अशरफ बंद था तो उसके साले सद्दाम की मोहम्मद रजा उर्फ लल्ला गद्दी निवासी चक  महमूद पुराना शहर और मोहम्मद सरफुद्दीन ने जेल मिलाई करवाने से लेकर अन्य कामों में उसकी मदद की थी।

इस मामले में जेल अधीक्षक समेत कई लोगों पर गाज गिरी थी। इस मामले में फरार चल रहे लल्ला गद्दी व मोहम्मद सरफुद्दीन ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- Bareilly News: मौलाना तौकीर रजा खान के खिलाफ समन जारी, 11 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश

संबंधित समाचार